भोपाल, 14 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाने और कर्तव्य के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए पुलिस के 100 अधिकारियों को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क सम्मान प्रदान किया गया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा जारी सूची में रीवा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंत चौहान, जबलपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ. प्रांजलि शुक्ला और रश्मि बरुआ सहित कई अन्य प्रमुख पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अन्य प्रमुख अधिकारियों में ग्वालियर के महाराजपुर के पुलिस उपाअधीक्षक नोएल सिंह सिकरवार, बैतूल जिले के शाहपुर के पुलिस अधिकारी मयंक तिवारी, रतलाम के निरीक्षक अजय प्रकाश सरावत और इंदौर स्थित एटीएस इकाई के निरीक्षक अंबरीश मिश्रा शामिल हैं।
भाषा ब्रजेन्द्र शोभना खारी
खारी