share market fraud in CG: OMG,1500 करोड़ का स्कैम! शेयर मार्केट के नाम पर की भोली भाली महिलाओं से करोड़ों की ठगी, आरोपी निकला वो, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 01:40 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 01:41 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बलौदा बाजार में शेयर मार्केट ठगी का मामला
  • 1500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई
  • मास्टर माइंड समेत अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार

Baloda Bazar share market fraud: बलौदा बाजार: बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में एक बड़े शेयर मार्केट ठगी कांड का खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस ने बहुचर्चित दलाल चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार किया है। यह मामला न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें शामिल राशि 1500 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।

कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने अब तक इस मामले में मास्टर माइंड शिक्षक रामनारायण साहू समेत कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है। इस मामले ने आम जनता में निवेश और शेयर मार्केट के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मास्टर माइंड रामनारायण साहू ने एक संगठित गिरोह बनाकर मोटे कमिशन के लिए दलाल नियुक्त किए थे। इस गिरोह ने विशेष रूप से महिला स्व सहायता समूहों को अपना निशाना बनाया। भोली भाली महिलाओं को लालच देकर यह कहा गया कि यदि वे शेयर मार्केट में पैसा लगाती हैं, तो उनका निवेश दो साल में दोगुना हो जाएगा। इस झांसे में कई महिलाएं और छोटे निवेशक फंस गए और करोड़ों रुपये गिरोह के हाथों चले गए। जब निवेशकों ने रकम वापस लेने की मांग की, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और कई बार बहाने बनाने लगे। इसके बाद पीड़ितों ने कसडोल थाना में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि रामनारायण साहू और उसका गिरोह बहुत ही संगठित तरीके से काम कर रहा था। दलाल चंद्रप्रकाश ने विशेष रूप से निवेशकों को अपने जाल में फंसाने और पैसे का लेन-देन करने की जिम्मेदारी निभाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बैंक लेन-देन और पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद चंद्रप्रकाश को अदालत में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

इन्हें भी पढ़ें :-

बलौदा बाजार शेयर मार्केट ठगी में कुल कितने पैसे की ठगी हुई?

इस मामले में लगभग 1500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई।

मामले में अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं?

अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मास्टर माइंड कौन है और उसकी भूमिका क्या थी?

मास्टर माइंड शिक्षक रामनारायण साहू था, जिसने गिरोह बनाकर महिलाओं को निवेश के लिए लालच दिया।