BJP MLA HoneyTrap: हसीना का जाल और 2 करोड़ की डिमांड! BJP विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाई आपबीती, CM से मांगी CBI जांच, देखें वीडियो
MLA HoneyTrap: धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के विधायक कालू सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि एक महिला और मुस्लिम युवक उन्हें हनीट्रैप और ब्लैकमेल में फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष CBI जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
BJP MLA HoneyTrap/ Image Source : IBC24
- धार विधायक कालू सिंह ठाकुर ने हनीट्रैप और ब्लैकमेल का खुलासा किया
- आरोपी ने 2 करोड़ की मांग और झूठे केस की धमकी दी।
- विधायक ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की,
धार: मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। विधायक ने एक महिला और एक मुस्लिम युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक मुस्लिम युवक महिला को ढाल बनाकर उन्हें हनीट्रैप में फँसाने की कोशिश कर रहा है।( Kalu Singh Thakur BJP MLA ) महिला उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है और रकम न देने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फँसाने की धमकी दे रहा है। इस घटना की शिकायत विधायक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
मेरे खिलाफ सोची‑समझी साजिश की जा रही है
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विधायक कालू सिंह ठाकुर काफी आक्रोशित नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला को आगे रखकर एक मुस्लिम युवक उन्हें धमका रहा है। विधायक के मुताबिक आरोपी युवक दो (2 Crore Extortion News )करोड़ रुपये की मांग कर रहा है और रकम न देने पर उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेल करने वाला युवक आसिफ है, जो कानपुर का निवासी बताया जा रहा है। विधायक का कहना है कि पूरे मामले में उनके खिलाफ सोची‑समझी साजिश की जा रही है: (BJP MLA HoneyTrap )
“मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है, मुझसे 2 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है और नहीं देने पर झूठे केस में फँसाने की धमकी दी जा रही है, मैंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है, अगर मैं दोषी पाया जाता हूँ तो मुझे सजा मिले।”
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग
विधायक ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने धार जिले के पुलिस अधीक्षक से की है, लेकिन जब उन्होंने इस शिकायत पर ओसी यानी रिसीविंग माँगी तो उन्हें जवाब मिला कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। ( Dhar News )विधायक ने इसे अपने साथ अन्याय बताया। विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच से सच्चाई सामने आए और उन्हें न्याय मिले।
फिलहाल इस पूरे मामले ने एक बार फिर राजनीति में हलचल मचा दी है, अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करते हैं। इस मामले में अभी तक धार एसपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है और उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
यह भी पढ़ें
- जानिए कैसे 13000 का ऐप हो गया 13 करोड़ का? कौन है इसका मालिक जिसने मचा दी है इंटरनेट में खलबली…
- रात से लापता था कर्मचारी, सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के टॉयलेट में इस हाल में मिली लाश, स्टेनो की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
- होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना
- इंस्टाग्राम पर इमोशनल स्टोरी… फिर छात्र ने किराए की कमरे में खुद को लगाई आग, परीक्षा से पहले आत्मदाह के कदम से मचा हड़कंप

Facebook


