Pujari ka Lash Mila: प्रसिद्ध जैन तीर्थ के पुजारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पांच दिनों से थे लापता, खेत से बरामद हुआ ये सामान
प्रसिद्ध जैन तीर्थ के पुजारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव...Pujari ka Lash Mila: The body of the priest of a famous Jain pilgrimage
Pujari ka Lash Mila | Image Source | IBC24 File
- प्रसिध्द जैन तीर्थ मोहन खेड़ा के पुजारी का मिला शव,
- 5 दिनों से लापता था पुजारी केशरसिंह राठौर,
- अहमद फाटा अमोदिया मार्ग पर 1 खेत में मिला शव,
धार: Pujari ka Lash Mila: धार जिले में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा के पुजारी केशरसिंह राठौर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। वह पिछले पांच दिनों से लापता थे। उनका शव अहमद फाटा-अमोदिया मार्ग पर एक खेत में मिला, जहां पास में उनकी बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुजारी केशरसिंह राठौर 5 दिनों से लापता थे और उनकी खोजबीन की जा रही थी। अचानक उनका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस की जांच जारी
Pujari ka Lash Mila: घटना की सूचना मिलते ही सरदारपुर SDOP और राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है, ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों में चिंता और सवाल
Pujari ka Lash Mila: पुजारी केशरसिंह राठौर के इस तरह लापता होने और फिर शव मिलने की घटना ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह कोई दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या फिर किसी षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या की गई? इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Facebook



