Gujarat Firecracker Factory Blast Update: गुजरात पटाखा फैक्ट्री हादसे में एमपी के 18 मजदूरों की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के नाम आए सामने
गुजरात पटाखा फैक्ट्री हादसे में एमपी के 18 मजदूरों की मौत...Gujarat Firecracker Factory Blast update: 18 workers from MP died in Gujarat Takha

Gujarat Firecracker Factory Blast update | Image Source | IBC24
- गुजरात के डीसा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट
- एमपी के 18 मजदूरों की मौत,
- सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान,
बनासकांठा: Gujarat Firecracker Factory Blast update: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिलों के 18 मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ जिससे पूरी फैक्ट्री तहस-नहस हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे की भयावहता और राहत कार्य
Gujarat Firecracker Factory Blast update: विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री का पूरा ढांचा मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं और दो मजदूर अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए सहायता राशि
Gujarat Firecracker Factory Blast update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के डीसा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
हमारे कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय हेतु दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।… https://t.co/Rlzm5PG1q1
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 1, 2025
देवास जिले (संदलपुर गांव) के 10 मृतक मजदूर
- लखन पिता गंगाराम भोपा (24 वर्ष)
- सुनीता पति लखन भोपा (20 वर्ष)
- केशरबाई पत्नी गंगाराम भोपा (50 वर्ष)
- राधा पिता गंगाराम भोपा (11 वर्ष)
- रुकमा पिता गंगाराम भोपा (8 वर्ष)
- अभिषेक पिता गंगाराम भोपा (5 वर्ष)
- राकेश पिता बाबूलाल भोपा (30 वर्ष)
- लाली पति राकेश भोपा (25 वर्ष)
- किरण पिता राकेश भोपा (5 वर्ष)
- पंकज (ठेकेदार)
हरदा जिले (हंडिया गांव) के 8 मृतक मजदूर
- श्रीमती गुड्डी बाई पति भगवान सिंह नायक (30 वर्ष)
- विजय भगवान सिंह नायक (17 वर्ष)
- अजय भगवान सिंह नायक (16 वर्ष)
- कृष्णा भगवान सिंह नायक (12 वर्ष)
- विष्णु पुत्र सत्य नारायण नायक (18 वर्ष)
- सुरेश पुत्र अमर सिंह नायक (25 वर्ष)
- बबीता पति संतोष नायक (30 वर्ष)
- धनराज बैन (18 वर्ष)