Dhar Accident News: पलक झपकते ही उजड़ा परिवार, दर्दनाक हादसे का हुए शिकार, चार लोगों की मौत
पलक झपकते ही उजड़ा परिवार 4 people of the same family died after an uncontrolled truck overturned on a bike
Truck overturned on bike on Indore-Ahmedabad forelane, four people of same family died
Truck overturned on bike on Indore-Ahmedabad forelane, 4 people died
धार। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र मे इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट मे भंडारिया गांव मे एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। एक ट्रक बाइक पर पलट गया जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार पुरुष महिला एवं दो बच्चों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: आप भी देते हैं किराए से मकान तो हो जाएं सावधान..! इस घटना ने किया सोचने पर मजबूर
जानकारी के अनुसार राजगढ की और से झाबुआ की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 78 डी एन 3124 अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलट गया जिसमे दबने से बाईक पर सवार चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रक चालक भी घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही राजगढ़ टीआई कमल सिंह पंवार, उनि रमेश डामोर प्रधान आरक्षक विपिन कटारा,आरक्षक लखन जाट, के मौके पर पहुंचे और टोल टैक्स एंबुलेंस की मदद से घायल चालक एवं अन्य वाहन मे शवो को पीएम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंचाया।
Read More: हवस मिटाने शख्स ने फेंका प्रेम जाल, फिर महिला से पीछा छुड़ाने लिए कर दिया ऐसा कांड
ट्रक चालक प्रताप पिता जगतसिंह निवासी कन्नौज युपी को हाथ एवं पैर मे चोट आने से उसका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार किया जा रहा है। बताया गया की बाइक सवार लोग झाबुआ जिले के सेमलिया खेडु गांव के निवासी थे। पुलिस जाँच मे जुटी है। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट

Facebook



