Dhar news: पलक झपकते चली गई एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की जान, गांव में पसरा मातम
पलक झपकते चली गई एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की जान Two innocent girls died after falling into a well located in the farm
Two innocent girls of the same house died after falling into a well located in the field
धार। ग्राम खंडलई में आज सुबह 11 बजे दो नन्ही बालिकाओं के मृत अवस्था में शव बहार निकाले गए। बाग थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृत बालिकाओं की माता से लिए बयान के अनुसार खेत में कार्य करने के लिए गई थी। इसी दौरान दोनों बालिकाएं भी साथ में थी। खेलते खेलते बालिकाएं खेत में स्थित कुएं में जा गिरी। बालिकाओं को निकालने के लिए बच्चियों की मां भी कुएं में कूदी, लेकिन बालिकाएं नहीं निकली।
Read More: पूर्व सरपंच के पुत्र ने वृद्ध महिला के साथ की ऐसी हरकत, पति और बेटे को भी मारा, फिर…
मृत बच्चियों की माँ रात भर खेत के कुएं पर बैठी रही। पति द्वारा बच्ची एवं पत्नी को घर पर ना पाकर रात में ढूंढ पर नहीं दिखे, वही सुबह जब बकरी चराने के लिए कुछ ग्रामीण कुएं के आस-पास गए अंदर से महिला जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद तत्काल गांव के लोग इकट्ठा होकर दोनों बच्चों सहित मां को निकाला दोनों बच्ची की मौत हो चुकी थी।
Read More: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में सांसद वीडी शर्मा को सौंपने जा रहे थे ज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बालिकाएं सगी बहने हैं घटना को लेकर आज दोपहर में बाग स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक बालिकाओं का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। बालिकाओं के नाम अंकिता उम्र 5 वर्ष एवं दियाउम्र 3 वर्ष निवासी खंडलाई बताया गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट

Facebook



