खरगोन: Dhongi Baba Misbehave जिले की सनावद पुलिस ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले तांत्रिक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबा ने पति को नशे की लत छुड़ाने के लिए सुनसान खेत में महिला को बुलाया था। इस दौरान आरोपी विक्रम बाबा तंत्र मंत्र करने के बहाने अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। लेकिन परिजनों की सुझबुझ से महिला की इज्जत लुटने से बच गई, छिपकर बैठे परिजनों ने बाबा की हरकत देकखर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Read More: धारदार हथियार से काट दिया पत्नी और बेटी का गला, फिर खुद भी फांसी पर झूल गया शख्स
Dhongi Baba Misbehave सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम रुपखेडा की 21 वर्षीय महिला ने बताया कि ये वह खाना बनाने का काम करती है। 12 दिन पहले वह रसोई बनाकर बलवाडा से लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में विक्रम बाबा मिला और सनवाद का पता पूछने लगा। मुझे भी उसी गांव में जाना था, इसलिए बाबा को लिफ्ट दे दिया। बाबा ने बातों-बातों मे बताया की में तंत्र मंत्र से लोगों की परेशानी दूर करता हूं, तो मैंने भी अपनी समस्या बातते हुए पति के शराबी होने की बात का जिक्र किया।
Read More: रूसी बलों ने मारियूपोल की एक मस्जिद को निशाना बनाया, 80 से ज्यादा ठहरे थे लोग
मेरी समस्या सुनकर विक्रम बाबा ने कहा कि मैं ईलाज कर दूंगा। विगत तीन दिनों से बाबा मुझे फोन कर बार बार तंत्र मंत्र से काम करने का कह रहा था। मैने ये बात अपने रिश्तेदारों को बताई ओर बाबा को बुला लिया। इसके बाद बाबा ने पति का ईलाज करने के लिए सुनसान जगह पर जाने की बात कही।
हम उसे खेत में ले गए, जहा उसने तंत्र मंत्र किया। मुझे पीने के लिए कुछ मंत्रित पानी भी दिया, जो मैंने फेक दिया। बाबा ने अपनी पूरे कपडे उतार दिए ओर मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगा। मैं चिल्लाई, जिसके बाद खेत मे छुपकर बैठे मेरे रिश्तेदारों ने उसे पकड लिया। लेकिन वह नग्न अवस्था में ही भागने लगा, जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर ढोंगी बाबा की जब तलाशी ली गई, तो बाबा के पास से सैकड़ों महिलाओं के फोटो भी मिले।