Digvijay Singh On Ram Mandir
भोपाल : रविवार को बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकार वार्ता के जरिए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का पुराना रोग उभर कर सामने आ रहा है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उसे राम से आपत्ति है या मंदिर से?
प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर न बनने देने के लिए जमीन-आसमान एक करके रखा था। आज जब मंदिर बन रहा है तो इनके मन में होली जल रही है और उसकी आग ठंडी नहीं पड़ पा रही है। कांग्रेस के लोग बाबरी मस्जिद को शहीदी बता रहे हैं। ये सीधे तौर पर कोर्ट की अवमानना है।
दिग्विजय सिंह औऱ कमलनाथ के बीच मतभेद की खबरों पर त्रिवेदी ने कबीर का दोहा पढ़ते हुए कहा कि चलती चक्की देख के दिया कबीरा रोए, दो पाटन के बीच में साबुत बचा ना कोए। उधर केरल में ईसाई समाज की प्रार्थना सभा में हुए धमाकों पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये मोहब्बत की दुकान की असली तस्वीर है।
सुधांशु सिंह के आरोपों पर दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया है। बीजेपी के आरोप कि कांग्रेस स्पष्ट करें कि वह किसको मानती है पर जवाब देते हुए कहा कि मैं सनातन धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति हूं। अच्छा हिंदू हूं। राम हमारे इष्ट देव हैं। सनातन धर्म का हम पालन करते हैं। लेकिन चुनाव में धर्म का उपयोग करना प्रतिबंधित है। और राम मंदिर के निर्माण में शिवराज सिंह चौहान ने दान दिया 1 लाख मैंने दिया 1 लाख 11000 रुपये और वह चेक मैंने भेजा मोदी जी को देते हुए कहा था कि जाकर ट्रस्ट में जमा कर दीजिए। उन्होंने वापस भेज दिया कि आप ही जमा कराइये। मैंने वहां जमा करा दिया।