Dindori News: छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर मिलने बुलाता था शिक्षक, व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट देख आग बबूला हुए परिजन, आरोपी गिरफ्तार
Dindori News; इस घटना को लेकर अमरपुर के ग्रामीणों और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था, और जल्दी गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
Dindori News, image source: ibc24
- आरोपी शिक्षक देवरी से गिरफ्तार
- छात्राओं के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट करने का आरोप
- छात्राओं पर मिलने का दबाव बनाने का आरोप
डिंडौरी: Dindori News, मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के अमरपुर संदीपनी विद्यालय में पदस्थ आरोपी शिक्षक को पुलिस ने सागर जिले के देवरी से गिरफ्तार किया है। छात्राओं ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद से आरोपी शिक्षक लगातार फरार चल रहा था।
इस घटना को लेकर अमरपुर के ग्रामीणों और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था, और जल्दी गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद डिंडौरी जिले के थाना समनापुर और अमरपुर चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट
Dindori News, आरोपी शिक्षक पर छात्राओं के मोबाइल फोन व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट करने और मिलने का दबाव बनाने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद आमजनों और व्यापारियों में खुशी देखी जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Oyo Hotel Raid: OYO होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की, पुलिस ने सीज किया होटल
- CG SIR News: पूर्व विधायक का नहीं भर गया SIR फॉर्म, कांग्रेस ने कहा नेता ही सुरक्षित नहीं तो…, मंत्री श्याम बिहारी ने बताई वजह!
- Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: 10 लाख महिलाओं के खाते में भेजे गए 10-10 हजार रुपये, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी

Facebook



