Dindori School Teacher: सरकारी शिक्षक का अश्लील कांड! स्कूल की छात्राओं को मैसेज कर करता था ये डिमांड, मना करने पर…
Dindori School Teacher: सरकारी शिक्षक का अश्लील कांड! स्कूल की छात्राओं को मैसेज कर करता था ये डिमांड, मना करने पर...
Dindori School Teacher/Image Source: IBC24
- स्कूल टीचर की घिनौनी हरकत
- छात्राओं ने खोला काला राज
- पुलिस ने तुरंत दर्ज किया मामला
डिंडौरी: Dindori School Teacher: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में शासकीय विद्यालय की छात्राओं ने अपने शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिंडौरी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
स्कूल टीचर की घिनौनी हरकत (Dindori MP student complaint)
कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरपुर चौकी अंतर्गत एक विद्यालय का मामला है, जहां कुछ बच्चियों ने एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि शिक्षक द्वारा लगातार अनर्गल और अश्लील संदेश भेजे जा रहे थे। बच्चियों ने अपने परिजनों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज (Dindori school teacher case)
Dindori School Teacher: वहीं अमरपुर के उपसरपंच शुभांशु चंद्रौल ने बताया कि अमरपुर के सांदिपनी विद्यालय की छात्राओं ने उनसे शिक्षक प्रशांत साहू के खिलाफ शिकायत की थी कि शिक्षक आपत्तिजनक अश्लील संदेश भेजता था और मिलने का दबाव बनाता था। न मिलने पर वह धमकी भी देता था। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई। एसपी ऑफिस से निर्देश मिला कि कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई जाए, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Facebook



