“पीएम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होगा 75 साल उम्र का फार्मूला ” जानें किसने कही ये बात
Uma bharti on PM modi पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा 75 साल उम्र का फार्मूला, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान
Uma bharti on PM modi
Uma bharti on PM modi: डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी पहुंची उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा ने कहा कि पीएम मोदी पर 75 साल उम्र का फॉर्मुला लागू नहीं होता। पीएम मोदी देश में लंबे समय तक राज करेंगे।
Uma bharti on PM modi: पीएम मोदी का रिटायर्मेंट उम्र नहीं जनता की इच्छा से तय होगा। आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम ओर शिवराज को सीएम बनाने के लिए तपस्या करूंगी। जब तक सांस रहेगी तब तक राजनीति करती रहूंगी।
ये भी पढ़ें- दल बदलू नेताओं पर पूर्व सीएम उमा भारती ने बोला हमला, सिंधिया समर्थकों को लेकर कह दी ये बात

Facebook



