Dindori News Today: पाताल लोक से आ रही चक्की पीसने की रहस्यमयी आवाज, ग्रामीणों ने कहा गड़े हुए धन का है संकेत, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
Dindori News Today: पाताल लोक से आ रही चक्की पीसने की रहस्यमयी आवाज, ग्रामीणों ने कहा गड़े हुए धन का है संकेत, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
- ग्रामीण देवी का प्रकोप मान रहे
- झाड़ियों में दिखा विशाल अजगर
- आसपास के गांवों से लोग मिंगडी पहुंच रहे हैं
योगेंद्र बर्मन, डिंडोरी: Found Treasure in Dindori Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के मिंगडी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरुवार रात से गांव में अचानक एक तेज और रहस्यमयी आवाज सुनाई देने लगी। रहस्यमयी आवाज से पहले तो गांव में खौफ का माहौल बन गया, फिर देखते ही देखते इसे ग्रामीणों ने चमत्कार मान लिया। वहीं, अब रहस्यमयी आवाज सुनने के लिए दूर दराज से लोग मिंगडी गांव पहुंच रहे हैं।
Found Treasure in Dindori Madhya Pradesh ग्रामीणों का दावा है कि यह आवाज गुरुवार देर रात करीब तीन बजे शुरू हुईं और लगातार किसी झाड़ी की दिशा से आती रहीं। गांव के बुजुर्ग और महिलाएं इसे देवी प्रकोप मान रही हैं, वहीं कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों में विशाल अजगर देखने का भी दावा किया है। खास बात यह रही कि जिस स्थान से आवाज आ रही थी, वहां हिम्मत करके पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच अजगर देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां बड़ी संख्या में मेंढक भी हो सकते हैं, जिससे ऐसी अजीब आवाजें निकल रही हों।
वहीं गांव के बुजुर्गो का कहना है कि “यह बटूआ की आवाज समझ रहे थे जिसमें पुराना धन गड़ा हुआ है। मैं जीवन में कभी ऐसी तो आवाज नहीं सुना। यह कोई सामान्य घटना नहीं है। यह देवी है जो सांप या मेंढक का रूप लेकर प्रकट हुई है।” कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह स्थान किसी देवस्थान से जुड़ा हो सकता है और यह आवाज किसी दैवीय शक्ति का संकेत है।
शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय के भूगोल विषय के प्रोफेसर जगतराम झारिया की मानें तो “मिंगडी गांव जिस क्षेत्र में स्थित है वहां की मिट्टी काली है। काली मिट्टी में शुरुआती बारिश के दौरान अक्सर भूगर्भीय हलचल और गैसों की हलचल से इस प्रकार की आवाजें उत्पन्न हो सकती हैं। यह एक सामान्य भौगोलिक क्रिया है, जिसे रहस्यमयी समझा जा सकता है।”
फिलहाल रहस्यमयी आवाज की जांच के लिए ग्रामीणों का झुंड जब खेतों की तरफ पहुंचा तो उन्होंने झाड़ियों से तेज आवाजें सुनीं जो किसी चक्की चलने जैसी प्रतीत हो रही थीं। लेकिन झाड़ियों के घने होने के कारण स्पष्ट पता नहीं चल सका कि आवाज का स्रोत क्या है। इस रहस्यमयी घटना को लेकर ग्रामीणों में डर के साथ-साथ उत्सुकता भी बढ़ रही है। गांव में अब चर्चा का मुख्य विषय यही रहस्यमयी आवाज बन गया है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब गांव वाले चाहते हैं कि प्रशासन इस रहस्य की सच्चाई सामने लाए ताकि भय और भ्रम की स्थिति खत्म हो सके।

Facebook



