District administration bulldozer on illegal encroachment

अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, ढाई करोड़ कीमत की शासकीय जमीन को करवाया गया मुक्त

bulldozer on illegal encroachment : जिला प्रशासन द्वारा आज नीमच के दो अलग अलग स्थानों पर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्यवाही की गई।

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2023 / 07:36 PM IST, Published Date : March 2, 2023/7:36 pm IST

नीमच : bulldozer on illegal encroachment : जिला प्रशासन द्वारा आज नीमच के दो अलग अलग स्थानों पर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्यवाही की गई। प्रशासन की टीम ने पहली कार्यवाही रावण रुंडी-चौथखेड़ा मार्ग स्थित नई आबादी में शासकीय नाले पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाये गए मकान को तोड़ा। साथ ही यही पर लोगों ने पत्थर से नीव बनाकर कब्जा की गई जमीन को भी मुक्त करवाया। कार्रवाई के दौरान कब्जा धारियों ने विरोध किया और बताया कि यह जमीम उन्हें ग्राम पंचायत चौथ खेडा के सरपंच ने पैसे लेकर एग्रीमेंट कर बेची है।

यह भी पढ़ें : MP News : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बंगले पर विधायकों की बैठक, जीतू पटवारी के निलंबित होने पर कमलनाथ ने कही ये बात 

कब्जा धारी ने की खुद आत्मदाह करने की कोशिश

bulldozer on illegal encroachment : इसी तरह दूसरी कार्रवाई शिवनगर रावण रूडी में जमुनिया बालाजी मार्ग पर की गई। जहां पर 50 लाख रुपए की बेशकीमती जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया। यहाँ पर कार्रवाई के दौरान कब्जा धारी मोहमद युनुस ने द्वारा स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की। जिस पर पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल की बोतल छीनकर जब्त कर ली। एसडीएम ममता खेड़े ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा शहर में 2 स्थानों पर कार्रवाई की गई और ढाई करोड़ रुपये कीमत की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री करने वालों पर भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें