Damoh news: छात्रा के साथ ‘गंदी’ हरकत करता रहा शिक्षक, भेजता था ‘अश्लील’ मैसेज.. छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

छात्रा के साथ 'गंदी' हरकत करता रहा शिक्षक, भेजता था 'अश्लील' मैसेज.. छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम the girl student took the dreadful step

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 07:57 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 07:59 PM IST

Disturbed by teacher's obscene acts, college student commits self-immolation

the girl student took the dreadful step: दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा में एक कॉलेज कि छात्रा के द्वारा आत्मदाह करने का मामला समने आया है। छात्रा की माँ के द्वारा कॉलेज के ही एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगाए है, जिस कारण छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठाया है। बता दे कि मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा का है, जहां पर बीए फाइनल कि एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया, वहीं घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में देर रात तेंदूखेड़ा अस्पताल मे भर्ती किया गया।

READ MORE: दिनदहाड़े जंगल में हो रहा था ये काम, डिप्टी रेंजर और वन रक्षक निलंबित

छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर रिफर कर दिया गया, वहीं घटना में पुलिस ने मामले कि जाँच शुरू कर दी है। बता दे कि इस पूरे मामले मे पीड़ित छात्रा कि माँ ने मीडिया के सामने कॉलेज के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए है। उसका कहना है कि करीब डेढ़ वर्षों से वह शिक्षक मेरी बेटी से अश्लील तथा आपत्ति जनक बाते करता था। इसके साथ ही हमारी बेटी को वह शिक्षक धमकी भी देता था कि, अगर किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा।

READ MORE: खेल-खेल में मौत ने दी चुपके से दस्तक, चली गई मासूम की जान, सदमें में आया परिवार

पीड़िता की मां ने बताया कि आखिरकार इन बातों से परेशान मेरी बेटी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इस पूरे मामले मे दमोह SP राकेश कुमार सिँह ने बताया कि, हमारे लिए पीड़िता का बयान महत्वपूर्ण है। मामले कि जांच कि जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें