Trains Diverted and Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें डायवर्ट और रद्द, जानें क्या है वजह, यहां देखें कैंसिल हुई गाड़ियां

Trains Diverted and Cancelled : उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Trains Diverted and Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें डायवर्ट और रद्द, जानें क्या है वजह, यहां देखें कैंसिल हुई गाड़ियां

Train Cancel In MP-CG। Image Credit: File Image

Modified Date: August 20, 2024 / 08:23 am IST
Published Date: August 20, 2024 8:23 am IST

भोपाल। Trains Diverted and Cancelled : त्योहार के सीजन में यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है ऐसे में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें डायवर्ट और रद्द हो गई हैं। बता दें कि हाल ही में रेलवे ने 24 अगस्त से 9 सितंबर तक बिलासपुर-कटनी रेल लाइन और दमोह स्टेशन में मेगा ब्लॉक लिया हैं, जिससे कुल 46 ट्रेनें कैंसिल हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदला है।

read more : MP BJP Meeting : कल होगी एमपी बीजेपी की बड़ी बैठक, संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर होगी चर्चा 

Trains Diverted and Cancelled : भारतीय रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय में चलेंगी।

 ⁠

 

ये ट्रेनें हुई रद्द

4 से 17 सितम्बर तक फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द।
5 से 18 सितम्बर तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तित परिवर्तित

दिनांक 29 अगस्त, 05 एवं 12 सितम्बर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी–अलवर-मथुरा होकर रवाना होगी।
दिनांक 05 से 16 सितम्बर, 2024 तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा–मेरठ शहर होकर रवाना होगी।
दिनांक 05 से 16 सितम्बर, 2024 तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग मेरठ शहर- खुर्जा- मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
दिनांक 04 से 15 सितम्बर, 2024 तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–खुर्जा–मेरठ सिटी होकर रवाना होगी।
दिनांक 06 से 17 सितम्बर, 2024 तक योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
दिनांक 06, 07, 10, 13 एवं 14 सितम्बर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–गाजियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years