This browser does not support the video element.
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो युवकों की बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है। दोनों युवकों को सब्जी की गाड़ी में बांधकर घसीटा गया है, यह घटना चोइथराम सब्जी मंडी की बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी हाउस स्पीकर के पति पर हथौड़े से हमला, अस्पताल में भर्ती, हमलावर ने रस्सी से बांधकर पूंछा कहां हैं नैन्सी?
बताया जा रहा है कि व्यापारी और किसानों ने 2 युवकों को पकड़ा था, मोबाइल चोरी के शक में 2 युवकों को पकड़ा गया था, जिसके बाद युवकों से वहां जमा हुई भीड़ ने जमकर मारपीट की, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, बता दें कि IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ 200 पेज की चार्जशीट दाखिल