इंदौर : DRI team recovered 7 kg gold : प्रदेश में तस्करी और अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस भी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच डीआरआई इंदौर की टीम ने बाड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो लोगों के पास से लगभग सात किलों सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
DRI team recovered 7 kg gold : बता दें कि, पुलिस ने इस सोने के बारे में पूछताछ करने के बाद मुंबई के एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानाकरी के अनुसार, आरोपियों ने कार में खुफिया डिक्की बनाकर सोना छुपा रखा था और तस्करी के लिए ले जा रहे थे। यह सोना विदेश से लाया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने के बाद से डीआरआई की टीम शतर्क हो गई है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : IPL खेल चुके इस क्रिकेटर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप