Bhopal News : राजधानी के 20 से ज्यादा इलाकों की होगी बिजली कट, करना पड़ेगा परेशानी का सामना
Power cut in Bhopal today: राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों के लोगों को आज बिजली की समस्या का सामना करना होगा।
Power cut in Bhopal today
Power cut in Bhopal today : भोपाल। राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों के लोगों को आज बिजली की समस्या का सामना करना होगा। क्योंकि इन इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें कोलुआ गांव, सिग्नेचर 360 कॉलोनी, ई-3, 4 और 5 समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं।
इन इलाकों में होगी बिजली की कटौती
Power cut in Bhopal today : सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ग्रीन विलेज, कोलुआ गांव एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कृष्णा हाइट्स, सिग्नेचर 360, पवित्र कॉम्लेक्स, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी, इंद्रप्रस्थ हाइट्स एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक करुणाधाम एवं आसपास के इलाके। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ई-3, 4 और 5, बीजेपी ऑफिस, कमर्शियल टेक्स ऑफिस एवं आसपास के क्षेत्र।

Facebook



