MP News | Photo CreditL: IBC24
शहडोल: MP News प्रदेश के जंगलों से लगे गांवों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से जंगली हाथियों के झुंड लगातार ग्रामीण इलाकों में घुसकर फसलों, घरों और लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां हाथियों के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिनजों के लिए 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार, घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ग्राम सनौसी कारकी बहरा में उमेश कोल, ग्राम ढोडा में देवगनिया बाई और ग्राम कोल्हा घटवा बराछ के मोहनलाल पटेल पास के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। तभी जंगलों में घूम रहे हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही है। ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की गई है।