EOW Raid in Sidhi: हाई स्कूल के प्रिंसिपल के ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की संपत्ति देख अधिकारियों के उड़े होश

EOW Raid in Sidhi: हाई स्कूल के प्रिंसिपल के ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की संपत्ति देख अधिकारियों के उड़े होश

EOW Raid in Sidhi: हाई स्कूल के प्रिंसिपल के ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की संपत्ति देख अधिकारियों के उड़े होश

EOW Raid in Sidhi

Modified Date: December 5, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:53 pm IST

सीधी: EOW Raid in Sidhi आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) ने बुधवार तड़के जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खोखरा हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अभिमन्यु सिंह चौहान के चार ठिकानों पर एक साथ छापा मारा, कार्यवाही टीम ने सुबह करीब पांच बजे अमहा स्थित ऊंची हवेली वाले आवास पर पहुंचकर कार्रवाई की शुरुआत की। इस दौरान टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है। इसमें 15 लाख रुपए का सोना-चांदी, 37 हजार रुपए नकद, और करीब 50 एकड़ जमीन के दस्तावेज़ शामिल हैं। टीम को कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।

EOW Raid in Sidhi बताया जा रहा है कि उनका मूल निवास मड़वास भी जांच के दायरे में लिया गया। टीम ने प्राचार्य अभिमन्यु सिंह चौहान को नींद से जगाकर घर की तलाशी की प्रक्रिया शुरू की, EOW ने छापे की वजह का आधिकारिक खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की गई है। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की जांच की जा रही है।

छापे के बाद स्थानीय क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि कार्रवाई आगे किस दिशा में बढ़ेगी हालांकि सूत्रों की माने तो वर्ष 1998 से फ़रवरी 2025 तक इनकी कुल संपत्ति 57.28 लाख होनी चाहिए लेकिन इनकी सपत्ति 4. 36 करोड़ रुपये की है, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में मामला दर्ज हुआ है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसमें EOW की लगभग 6 टीमे जिसमे 50 से अधिक सदस्य टीम में शामिल हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Live in Relationship Age Limit: इस उम्र के लोग भी रह सकते हैं ‘लिव-इन’, प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए हाईकोर्ट का अहम फैसला, कहा- ‘संविधान का अनुच्छेद 21’ देता है अधिकार

Sex With Lady Tailor: मेरे साथ सेक्स करों नहीं तो उठवा लूंगा… महिला टेलर को फ़ोन पर किया डिमांड, रात को करता था ऐसी बातें, जानकर उड़ जाएंगे होश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।