EOW Raid in Katni | Photo Credit: IBC24
कटनी: EOW Raid in Katni मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शनिवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के चार ठिकानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।
EOW Raid in Katni नरसिंहपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पाराशर के दो आलीशान मकान (एक तीन मंजिला और एक दो मंजिला) पाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। वहीं ग्राम बिनैर तहसील करेली में एक कॉमन बायो केमिकल वेस्ट फैक्ट्री मिली, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। छापे के दौरान कुल 6 वाहन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है।
पाराशर के निवास से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत 18,16,955 रुपये है, भी बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, 9 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी जांच जारी है। EOW की इस कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है। जांच एजेंसी अब पाराशर की संपत्तियों और बैंक खातों की विस्तृत जांच कर रही है। इस मामले में आगे की जानकारी और जांच के परिणामों के लिए EOW की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।