EWS Reservation: सरकारी नौकरियों की भर्ती में इस वर्ग को मिलेगी आयु सीमा में छूट? 16 याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई

EWS Reservation: सरकारी नौकरियों की भर्ती में इस वर्ग को मिलेगी आयु सीमा में छूट? 16 याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 02:59 PM IST

Morena Crime News/ Image Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • EWS को आयु सीमा में छूट की मांग
  • 16 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई
  • कपिल सिब्बल ने रखा पक्ष, EWS को भी एज रिलेक्सेशन का हक

जबलपुर: जबलपुर में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के उम्मीदवारों द्वारा भर्तियों में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर मामला हाईकोर्ट में पहुंचा है। 16 याचिकाओं की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

याचिकाकर्ताओं ने कहा कि जैसे SC और ST वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है, वैसे ही EWS को भी यह छूट मिलनी चाहिए। कपिल सिब्बल ने EWS को भी बाकी आरक्षित वर्गों की तरह एज रिलेक्सेशन का हक बताया।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

वहीं, केंद्र और राज्य सरकार ने अपनी दलील में कहा कि EWS को आयु सीमा में छूट देने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से विस्तृत लिखित जवाब पेश करने के लिए कहा और इस मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख तय की।

EWS को आयु सीमा में छूट क्यों चाहिए?

EWS के उम्मीदवारों ने SC और ST वर्ग की तरह आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट की मांग की है, ताकि उन्हें भी समान अवसर मिले

हाईकोर्ट ने इस मामले में क्या निर्देश दिए हैं?

हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से विस्तृत लिखित जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं और अंतिम सुनवाई 25 फरवरी को तय की है।

क्या केंद्र और राज्य सरकार ने EWS को आयु सीमा में छूट देने से मना किया है?

केंद्र और राज्य सरकार ने कहा है कि EWS को आयु सीमा में छूट देने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है।

इस मामले की अगली सुनवाई कब होगी?

हाईकोर्ट ने इस मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख तय की है।