Farmers upset due to frequent power cuts in Datia
Farmers upset due to frequent power cuts in Datia : दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में इन दिनों किसान बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहा है। किसान के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद होती हुई दिखाई दे रही है। अघोषित बिजली कटौती से किसान बेहद परेशान नजर आ रहा है। सबसे बुरी हालत सेवड़ा विभाग की है।
Farmers upset due to frequent power cuts in Datia : सेवड़ा अनुविभाग इंदरगढ़ नगर में आज आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया आम आदमी पार्टी के नेता संजय दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने इंदरगढ़ सेबड़ा सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने के बाद जाम खोला गया।आम आदमी पार्टी ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि 2 दिन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगी।
बिजली समस्या से किसान बेहद परेशान है। किसान की खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं,हमने प्रशासन के दो दिन में सुधार करने की चेतावनी दी है। यदि प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो बीच सड़क पर बैठकर अनिश्चित कालीन धरना देंगे,जाम लगता है तो लग जाए हम चुप नहीं बैठेंगे। पूरे सेवड़ा इलाके में किसान से लेकर आम आदमी बिजली संकट से जूझ रहा है। आम आदमी पार्टी किसानों के बीच पहुंचकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रही है। सेवड़ा में कुछ हद तक उसके प्रयास सफल होते हुए भी दिख रहे हैं।