Bhopal News : बीजेपी बैठक में 15 से अधिक समितियों की घोषणा, इन नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी, देखें सूची…

Announcement of more than 15 committees in BJP meeting: आज बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में एक नया अपडेट सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 06:33 PM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 06:33 PM IST

MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP

Announcement of more than 15 committees in BJP meeting : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। आज बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में एक नया अपडेट सामने आया है। बीजेपी बैठक में समितियां तय हो गई है। 15 से अधिक समितियों की घोषणा की जाएगी। जिसमें चुनाव से जुड़े समितियों को मंत्रियों की जिम्मेदारी मिलेगी।

read more : दीपक बैज बनाए गए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव समिति के चेयरमैन, सीएम बघेल समेत 22 नेताओं को मिली जगह 

Announcement of more than 15 committees in BJP meeting : निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी मिलेगी। विश्वास सारंग, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश को जिम्मेदारी मिलेगी। इतना ही नहीं सखलेचा, इंदर सिंह परमार, मोहन यादव, आशुतोष तिवारी, शैलेंद्र बरूरा, शैलेंद्र शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, हितेश वाजपेई, राहुल कोठारी को जिम्मेदारी मिलेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें