Bhopal News : बेखौफ बदमाशों ने किया बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, आरोपी फरार..
Deadly attack on elderly person in Bhopal video: राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशो की रंगदारी का वीडियो सामने आया है।
Jabalpur Drunken Teacher Suspended
Deadly attack on elderly person in Bhopal video : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों की रंगदारी लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई देते है। राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशो की रंगदारी का वीडियो सामने आया है। दरअसल, भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित सेफिया कॉलेज रोड पर आधा दर्जन बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया।
Deadly attack on elderly person in Bhopal video : बेखौफ बदमाश सरेराह हाथ में तलवार और लोहे के पाइप लेकर फरियादी की दुकान में दाखिल हुए थे। यहां उसके साथ जमकर मारपीट की। सड़क पर आने के बाद एक युवक ने पीड़ित के सिर में तलवार मार दी। उनके दो बेटों के साथ भी मारपीट की गई। बता दें कि कार सुधारने को लेकर ये विवाद हुआ था। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमलावर आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

Facebook



