Employees Leave Cancelled: इन कर्मचारियों के त्योहार रहेंगे फीके! पूरे मार्च करना होगा काम, रविवार को भी नहीं मिलेगा अवकाश, जानें वजह

Employees Leave Cancelled: इन कर्मचारियों के त्योहार रहेंगे फीके! पूरे मार्च करना होगा काम, रविवार को भी नहीं मिलेगा अवकाश, जानें वजह |

Employees Leave Cancelled: इन कर्मचारियों के त्योहार रहेंगे फीके! पूरे मार्च करना होगा काम, रविवार को भी नहीं मिलेगा अवकाश, जानें वजह

Employees Bonus Latest News | Source : File Photo

Modified Date: March 7, 2025 / 09:23 am IST
Published Date: March 7, 2025 9:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • मार्च में बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।
  • बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
  • राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश तथा ऑनलाइन भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

भोपाल। Employees Leave Cancelled: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 8 मार्च शनिवार, 9 मार्च रविवार, 14 मार्च होली, 15 मार्च शनिवार, 16 मार्च रविवार, 19 मार्च रंगपंचमी, 22 मार्च शनिवार, 23 मार्च रविवार तथा 31 मार्च ईद-उल-फितर को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।

read more: Shukrawar Ke Upay in Hindi: शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय! मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, खुल जाएंगे धन प्राप्ति और समृद्धि के मार्ग 

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

 ⁠

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश तथा ऑनलाइन भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years