Employees Leave Cancelled: इन कर्मचारियों के त्योहार रहेंगे फीके! पूरे मार्च करना होगा काम, रविवार को भी नहीं मिलेगा अवकाश, जानें वजह

Employees Leave Cancelled: इन कर्मचारियों के त्योहार रहेंगे फीके! पूरे मार्च करना होगा काम, रविवार को भी नहीं मिलेगा अवकाश, जानें वजह |

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 09:23 AM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 09:23 AM IST

Employees Bonus Latest News | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • मार्च में बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।
  • बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
  • राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश तथा ऑनलाइन भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

भोपाल। Employees Leave Cancelled: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 8 मार्च शनिवार, 9 मार्च रविवार, 14 मार्च होली, 15 मार्च शनिवार, 16 मार्च रविवार, 19 मार्च रंगपंचमी, 22 मार्च शनिवार, 23 मार्च रविवार तथा 31 मार्च ईद-उल-फितर को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।

read more: Shukrawar Ke Upay in Hindi: शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय! मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, खुल जाएंगे धन प्राप्ति और समृद्धि के मार्ग 

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश तथा ऑनलाइन भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।

1. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिल भुगतान केन्द्र किस तारीख को खुले रहेंगे?

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिल भुगतान केन्द्र 8 मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च (होली), 15 मार्च, 16 मार्च, 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च, 23 मार्च और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुले रहेंगे।

2. भोपाल में बिल भुगतान केन्द्र कहां-कहां खुले रहेंगे?

भोपाल शहर के अंतर्गत पश्चिम, पूर्व, दक्षिण और उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।

3. बिजली उपभोक्ता किस तरीके से बिल भुगतान कर सकते हैं?

बिजली उपभोक्ता पीओएस मशीन से कैश, ऑनलाइन या जोनल आफिस में जाकर बिल भुगतान कर सकते हैं।

4. क्या मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे?

जी हां, मध्य प्रदेश के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र और बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।

5. बिजली उपभोक्ताओं को किस बात की सलाह दी गई है?

बिजली उपभोक्ताओं से यह अपील की गई है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश और ऑनलाइन माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं।