Fierce uproar on first day of monsoon session of MP Legislative Assembly

शुरुआत हंगामेदार.. पिक्चर अभी बाकी है! हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का पहला दिन, क्या बचे 4 दिनों में जनता की बात होगी?

Fierce uproar on first day of monsoon session of MP Legislative Assembly

शुरुआत हंगामेदार.. पिक्चर अभी बाकी है! हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का पहला दिन, क्या बचे 4 दिनों में जनता की बात होगी?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 13, 2022 11:58 pm IST

(रिपोर्टः सुधीर दंडोतिया) भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र पहला दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया और ये संदेश दे गया कि शुरूआत तो हंगामेदार हुई है। किन पिक्चर अभी बाकी है। सदन के बाहर आज किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस ने लहसुन फेंककर अपना विरोध जताया। बदले में बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाया। सदन की अवधि सिर्फ 5 दिन की है लेकिन इसकी समयावधि बढ़ाई गई। सदन रोजाना साढ़े सात बजे तक चलेगा साथ ही लंच की टाइमिंग भी हटा दी गई। लेकिन अभी भी ये सवाल है कि क्या इन चार दिनों में जनता की बात होगी, मुद्दों पर चर्चा होगी।

Read more : भर-भराकर गिरा मकान, मलबे में दबे 4 लोग, फिर…

एमपी विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं ने किसानों को लहसुन का सही दाम नहीं मिलने को लेकर जमकर हंगामा किया। पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही कांग्रेसी लहसुन की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे और गेट के बाहर ही लहसुन फेंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों का मार्शल और पुलिस कर्मियों से झड़प भी हुआ।

Read more : बीच सड़क पर नशे में धुत ऐसी हरकत कर रही थी महिला, देखकर आप भी शर्म से बंद कर लेंगे अपनी आंखें 

सत्र के पहले दिन विधानसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ की गैरमौजूदगी को लेकर भी सियासत खूब गरमाई। कमलनाथ के विधानसभा नहीं पहुंचने पर बीजेपी ने हमला बोला और कांग्रेस को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। दूसरी ओर कांग्रेस भी कमलनाथ के बचाव में उतरी। साथ ही आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष जरूरी मुद्दों के बजाय गैर बाजिव मुद्दे उठाकर असल मुद्दों से ध्यान हटाना चाहता है।

Read more : बोल्ड तस्वीर के बाद ट्रेडिशनल आउटफिट में राधिका आप्टे ने दिखाए जलवे, देखें तस्वीरें 

मानसून सत्र का पहला दिन जिस तरह घटा उससे ये तो तय है कि आने वाले दिन और हंगामेदार रहने वाले है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कारम डैम, पोषण आहार पर सीएजी की रिपोर्ट, भर्तियों, परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे मामलों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनी है। जबकि बीजेपी भी कांग्रेस को उसी के अंदाज में जबाब देने की तैयारी में है। कुल मिलाकर हंगामेदार ट्रेलर से साफ़ है की आने वाली विधानसभा की फिल्म में एक्शन और ड्रामा जमकर देखने को मिलेगा।

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।