बीच सड़क पर नशे में धुत ऐसी हरकत कर रही थी महिला, देखकर आप भी शर्म से बंद कर लेंगे अपनी आंखें
बीच सड़क पर नशे में धुत ऐसी हरकत कर रही थी महिला, देखकर आप भी शर्म से बंद कर लेंगे अपनी आंखें! drugs women video viral in amritsar maqboolpura
Woman injecting
नईदिल्ली। drugs women video viral वैसे तो नशे के नाम से पंजाब के अमृतसर बदनाम है। सबसे ज्यादा मकबूलपुरा बदनाम है। इस इलाके में नशे का कारोबार किस तरह से हो रहा है, जिसका पोल एक वीडियो ने खोल दिया है।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
drugs women video viral दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला नशे में धुत दिखाई दे रही है। महिला इतना नशा में है कि खद खड़े होने के लायक नहीं है। वीडियो के अनुसार महिला विवाहिता नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला नशे में शराब का सेवन नहीं, वो नशे का इंजेक्शन लगाया था। जिसके बाद महिला को इतना नशा हो गया कि वो खुद खड़े नहीं हो पा रही है और न तो ठीक से चल पा रही है।
आखिर कौन है ये महिला?
हालंकि वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला कौन है इसका अभी तक पता नहीं चला है और न ही नशे का इंजेक्शन उसे कहा से मिला। अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
Amritsar, Punjab ⚡This painful video is from the orphan village – Maqboolpura – a village known for drug related deaths.
The girl has nearly no motor balance (unable to to stand on her feet properly) due to drug overdose.
अमृतसर, pic.twitter.com/6qgVxbMRi2
— a.s.chakravarty (@ajeetkcs) September 12, 2022

Facebook



