रतलाम में फंसा कांग्रेस का पेंच, महापौर टिकट के लिए पिता-पुत्र के बीच जंग! आखिर कौन होगा प्रत्याशी
Fight between father and son for mayor ticket
रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम नगर निगम में टिकट बंटावारे में इस बार टक्कर किसी दो खेमे, दो गुट या दो नेताओं के बीच नहीं है बल्कि इस बार ये टक्कर पिता-पुत्र के बीच है। जी हां सीनियर भूरिया और जूनियर भूरिया अपने-अपने दावेदारों के नाम प्रमुखता से आगे बढ़ा रहे हैं।
Read more : चीनी नागरिक को महिला मित्र के साथ किया गया गिरफ्तार, सीमा पर भी पकड़े गए थे दो लोग
मध्यप्रदेश के 16 में से 15 नगर निगम में कांग्रेस, प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। लेकिन रतलाम नगर निगम में पेंच फंस गया है। दरअसल इस सीट पर सीनियर भूरिया यानि कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे भूरिया विक्रांत भूरिया अपनी-अपनी पसंद के दावदारों के नाम आगे कर रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर विधायक कांतिलाल भूरिया ने राजीव रावत का नाम आगे बढ़ाया है तो वहीं जूनियर भूरिया ने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मयंक जाट का नाम आगे बढ़ाया दिया है। विक्रांत भूरिया ने दावा किया कि कल शाम तक रतलाम नगर निगम के महापौर प्रत्याशी का नाम भी तय हो जाएगा।
Read more : दोस्त के साथ बात करती थी पत्नी, पता चलने पर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर कांप उठेगी रूह
हालांकि विक्रांत भूरिया ने ये स्पष्ट किया कि पिता-पुत्र के बीच टिकट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।

Facebook



