Gwalior News: स्कूल में बच्चों के सामने मास्टर और शिक्षिका ने किया ऐसा काम, देखकर बच्चे भी रह गए दंग
school me marpit: स्कूल में बच्चों के सामने मास्टर और शिक्षिका ने किया ऐसा काम, देखकर बच्चे भी रह गए दंग
school me marpit
ग्वालियर: school me marpit: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक शासकीय स्कूल के बच्चों के सामने मास्टर और मैडम के बीच मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मास्टर ने मैडम को चप्पल से पीटा है। जिसके बाद मैडम ने भी मास्टर को अपनी सैंडल से उनकी पिटाई कर दी।
school me marpit जानकारी के अनुसार, घटना शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडृपुरा का है। बताया जा रहा है कि यहां शासकीय स्कूल में कई दिनों से मास्टर और शिक्षिका के बीच विवाद चल रहा था। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई और दोनों ने एक दूसरे की पिटाई की। जिसके बाद दोनों ने सिरोल थाना में इसकी शिकायत दी।
पुलिस ने शिक्षा विभाग का मामला होने पर आगे की जांच उनको सौंप दी है। शिक्षिका विद्या रतूड़ी ने इस मामले में मंगलवार को भी जनसुनवाई में शिकायत की है।

Facebook



