Film Article 370 Tax Free in MP
Film Article 370 Tax Free in MP : भोपाल। आर्टिकल 370 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर एक ट्वीट किया है।
Film Article 370 Tax Free in MP : सीएम ने लिखा कि, प्रदेश के नागरिक “आर्टिकल 370” की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म “Article 370” को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से “आर्टिकल 370” के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर की पहले और अब की परिस्थितियों को करीब से समझने का अवसर देती है।
प्रदेश के नागरिक “आर्टिकल 370” की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म “Article 370” को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जम्मू-कश्मीर से “आर्टिकल 370” के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 7, 2024
बता दें कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यामी गौतम आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्टिकल-370 में एक बार फिर से दमदार एक्शन करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने अपने अभिनय से हर जगह से वाहवाही लूटी। रिलीज से पहले आर्टिकल-370 की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उनकी तारीफ भी आर्टिकल-370 के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई और मूवी को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिली।