अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, ‘ब्रा की साइज’ को लेकर दिया ये था विवादित बयान

Actress shweta tiwari statement about 'bra size' : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद अब अभिनेत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है।

अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, ‘ब्रा की साइज’ को लेकर दिया ये था विवादित बयान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 28, 2022 7:57 am IST

भोपाल। Actress shweta tiwari statement about ‘bra size’  धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में अभिनेत्री श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद अब अभिनेत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है। राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में श्वेता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: जरूरत पड़ी तो टाली जाएगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

Actress shweta tiwari statement about ‘bra size’ :  बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद भोपाल के पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि इस प्रकरण में निर्देश भी प्राप्त हुए हैं। साथ ही मामला संज्ञान में भी आया है। वहीं अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: लड़की को कहता था बहन, फिर एक दिन खेत में बुलाकर बनाया हवस का शिकार, 7 दिनों के भीतर सामने आए लव जिहाद के तीन मामले

Actress shweta tiwari statement about ‘bra size’ :  गौरतलब है कि बुधवार को एक वेब सीरीज को लेकर श्वेता तिवारी भोपाल में मीडिया से चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कह दिया था कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। उनके इस विवादित बयान पर बवाल मच गया। हिंदू संगठनों ने श्वेता तिवारी की तस्वीर जलाए हैं। वहीं अब धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। बता दें कि बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें: बजट 2022-23 को दिया जा रहा अंतिम चरण, कांग्रेस नेताओं के पास है अच्छे सुझाव तो सरकार को दें: मंत्री जगदीश देवड़ा


लेखक के बारे में