Reported By: Mridul Pandey
,Satna District Hospital Nurse Video Viral
सतना। Satna District Hospital Nurse Video Viral : मध्य प्रदेश के हर जिला अस्पताल में आने वाले मरीज को मुफ्त इलाज देने का दवा सरकार करती है,, लेकिन सरकार के इस दावे को सतना जिला अस्पताल का सरकारी स्टाफ बट्टा लग रहा है,, इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल पहुंचने वाले पीड़ित बीमार मरीज के परिजनों से बार्ड में इलाज के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं,, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कैमरे में कैद हुई तस्वीर खुद ब खुद बयां कर रही है,, साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस प्रकार हर एक मरीज से इलाज और सुविधाएं देने के नाम पर वार्ड में नर्स स्टाफ पैसे ले रहे हैं,, मामले में जब अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो जांच की बात कहकर गोल मोल जबाब देते नजर आए।
यह वीडियो सतना जिला अस्पताल के वार्ड नंबर चार का है। जहां डिलीवरी के बाद प्रसुताओं को इलाज के लिए रखा जाता है। वीडियो में दिख रही नर्स महिला का नाम रमा मिश्रा बताया जा रहा है। जो भर्ती मरीजों के परिजनों से बकायदे गिन-गिन कर पैसे ले रही। वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पहले से सारी चीजें फिक्स हैं की किस तरह की सुविधा और किस तरह के इलाज के लिए कितने पैसे लिए जाने है।
हालांकि सतना जिला अस्पताल में पैसे लेकर इलाज करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी ऐसी कई शिकायतें मरीजों के परिजन करते चले आ रहे हैं। लेकिन आज इन आरोपों का वीडियो सामने आया है। आरोप तो ऐसे भी लग रहे कि अकेले प्रसूता बार्ड में ही नही बल्कि अस्पताल के हर डिपार्टमेंट में ऐसी अनियमितताएं हो रही। जिसमें साफ तौर पर इलाज के नाम पर वसूली की जा रही है। संबंधित मामले पर जब जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो उन्होंने वीडियो की जांच करने की बात कही है कहा गया कि वीडियो का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद कोई कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।