Road Accident: ट्रक ने सवारियों से भरी टैक्सी को मारी टक्कर, सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे, कई घायल
Road Accident in MP : ट्रक ने सवारियों से भरी टैक्सी को मारी टक्कर, सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे, कई घायल
Jharkhand Road Accident
छतरपुर: Road Accident in MP मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 की मौके पर मौत हो गई। 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
Road Accident in MP मिली जानकारी के अनुसार, घटना NH-39 हाइवे पर हुआ है। दरअसल, सवारी भरकर ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी। टैक्सी का नंबर UP-95 AT 2421 है। ट्रक का नंबर PB-13 BB 6479 है। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से जुड़ी हुई और डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।
टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक थी सवारी
घटना स्थल से ये भी जानकारी सामने आई है कि हादसे का शिकार हुई टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक सवारी भरी हुई थी। ये हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास एनएच 39 पर सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।

Facebook



