For their demands, the students took out Kanwar Yatra half-naked,

अपनी मांगों के लिए छात्रों ने अर्धनग्न होकर निकाली कांवर यात्रा,जानिए क्या है इनकी मांग

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 31, 2022/1:56 pm IST

Kanwar came out half-naked : इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहा छात्रों के प्रदर्शन ने तेज हो गया है। कृषि महाविद्यायल की जमीन बचाने के लिए छात्रों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है। वहीं अभी तक प्रशासन उनकी मांगों को मानने के लिए राजी नही हुआ। प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए छात्रों ने अनूठे तरीके से आंदोलन करने का तरीका निकाला है। छात्रों द्वारा कृषि महाविद्यायल से जिला न्यायाधीश कार्यालय तक एक कांवड़ यात्रा निकाली गई लेकिन इस कांवड़ यात्रा में खास बात यह थी कि छात्रों ने यह यात्रा अर्धनग्न होकर निकाली और शहर के चौराहों से गुजरकर जिला न्यायाधीश के कार्यालय तक पहुंचे जहां उन्होनें महोदय के समक्ष अपनी मांगों को रखा। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि महाविद्यायल की जमीन शासन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी फॉरेस्ट विभाग को दी गई जिसके बाद से सभी छात्रों ने आंदालन जारी कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: IAS टीना डाबी के परिवार में बड़ी आई खुशी, जानकर आप भी कहेंगे भई वाह क्या बात है

Kanwar came out half-naked : छात्रों का कहना है कि करीब 100 साल से यहां कृषि से जुड़े शोध होते आ रहे है एक तरफ इसे विश्वविद्यालय बनाने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर हमारी जमीन छीन ली जा रही है। यह हम सभी छात्रों को स्वीकार नहीं हैं। इसलिए जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी और शासन अपना फैसला वापिस नहीं लेगा तब तक हम विभिन्न तरिकों से विरोध प्रदर्शन करते रहेगें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers