मैनिट परिसर में दहशत फैलाने वाले बाघ को वन विभाग ने पकड़ा, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में करेंगे शिफ्ट
Forest department caught tiger in MANIT campus : मैनिट परिसर में दशहत फैलाने वाले बाघ आखिरकार वन विभाग की पकड़ में आ ही गया।
tiger in MANIT campus
भोपाल : Forest department caught tiger in MANIT campus : मैनिट परिसर में दशहत फैलाने वाले बाघ आखिरकार वन विभाग की पकड़ में आ ही गया। वन विभाग की टीम ने 13 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को पकड़ा है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने मैनिट परिसर में पिंजरा लगाया था।
Forest department caught tiger in MANIT campus : बता दें कि, बाघ पिछले 13 दिनों से मैनिट परिसर में घूम रहा था। बाघ अब तक पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। बाघ के मैनिट परिसर में गहने की खबर के फैलने के बाद से ही छात्रों और अन्य लोगों में डर का माहौल था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर 13 दिनों से दहशत मचा रहे बाघ को पकड़ा है। पकडे गए बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा।

Facebook



