Had to be friends with Shahrukh on Facebook, now you have to eat jail air
छतरपुर: Hacked Wife’s Facebook ID जिले में वन विभाग में पदस्थ SDO ओमप्रकाश बिडारे के खिलाफ इंदौर के भंवरकुआं थाने में IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की फेसबुक ID को हैक किया था।
Read More: मां-बाप की हत्या कर घर पर ही दफना दी लाश, जब बताई हत्या की वजह तो सुनकर दंग रह गई पुलिस
Hacked Wife’s Facebook ID दरअसल उनका पत्नी से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच पीड़ित पत्नी फेसबुक ID हैक होने की शिकायत थाने में की थी। जांच में खुलासा हुआ कि वन विभाग के SDO ने ही ID हैक की थी और वो ही पिछले कुछ समय से पत्नी की ID हैंडल कर रहा था।
Read More: मिशन 2023…अब गांव पर फोकस! कांग्रेस का ये अभियान संजीवनी साबित होगा या फिर बीजेपी…?