Rani Durgavati Training Center
खंडवा। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में वन मंत्री विजय शाह की जुबान फिसल गई है, इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैबिनेट मंत्री अपनी ही पार्टी के खिलाफ वोट देने की बात कह गए हैं।
ये भी पढ़ें:इस मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर की शादी टूटी, 4 साल बाद अलग होने का ऐलान, निराश हुए फैंस
उन्होंने खंडवा में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को एक भी बूथ न जीतने देने की बात कह गए हैं, हालाकि गलती का एहसास होने पर मंत्री ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में गलती से मैं बोल गया, जिसे कांग्रेस मुद्दा बना रही है।
बता दें कि 30 अक्टूबार राज्य मेें खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा में उपचुनाव होता है, जिसके परिणाम 2 नवंबर को आएंगे। इसे लेकर दोनों ही दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है, और एक दूसरे की किसी भी गलती पर मौका भुनाने से नहीं चूक रहे हैं।