MP Assembly Election 2023 : मुरैना पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, जनसभा को किया संबोधित, कहा-प्रदेश में ‘पैसा दो और भर्ती लो’ की चल रही नीति
Kamal Nath's target on CM Shivraj : कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है और इसका गवाह है।
Deepak Saxena resigned from Congress
Kamal Nath’s target on CM Shivraj : मुरैना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज चंबल के दौरे पर है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुरैना जिले की अंबा में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी जैन दर्शन यात्रा निकाल रही है।बीजेपी की यह जनदर्शन यात्रा नहीं है बल्कि जन सौदा यात्रा है और इसके सौदागर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है और इसका गवाह है। लेकिन प्रदेश की जनता को सावधान रहना है कि बीजेपी की गुमराह और कलाकार की राजनीति से।
Kamal Nath’s target on CM Shivraj : इसके साथ ही कमलनाथ ने दावा किया है कि कोई नहीं रोक सकता है अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।वही पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि सीएम शिवराज यह घोषणा 10 साल से कर रहे हैं पर जब-जब चुनाव आते हैं पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है। प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता इनकी बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है।
इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा हैं कि मुझे आज घोटाले की लिस्ट नहीं पढ़नी है क्योंकि घोटाले की लिस्ट अब बहुत लंबी हो चुकी है। परंतु दुख की बात है कि आज मध्य प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है।भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर आज हम सबके सामने हैं इनके साढे 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है। हमारा किसान हमारा छोटा व्यापारी, हमारा बेरोजगार नौजवान। चौपट सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना कर रख दिया है जहां चौपट कृषि व्यवस्था चौपट कानून व्यवस्था के चौपट शिक्षा व्यवस्था हो है।
कमलनाथ ने कहा कि मुरैना आकर मुझे दुख होता है, यहां से बड़े-बड़े नेता हुए, परंतु मुरैना की काफी उपेक्षा की गई है। यहां जनता के पास केवल खेती, फौज और मजदूरी ही विकल्प बचे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी जन दर्शन यात्रा निकाल रही है। यह जन दर्शन यात्रा नहीं “जन– सौदा” यात्रा है जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है। उनके दिल में उनके नजरिए में उनकी कार्यशैली में सिर्फ सौदा ही है।बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए स्वयं का सौदा किया। जनमत का अपमान करके जनता के साथ कुठाराघात किया है। शिवराज जी झूठी घोषणाएं करते हैं कि 1 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे मैं तो कहता हूं पहले शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती तो कर लीजिए। आए दिन भर्ती घोटाले सामने आते हैं प्रदेश में “पैसा दो और भर्ती लो” की नीति चल रही है।

Facebook



