Shivraj Singh Video Viral : ‘चिंता मत करो मामा अभी जिंदा है’..! भांजे को बचाने के दौरान लहूलुहान हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह, हादसे में घायल शख्स को भिजवाया अस्पताल..

Former CM Shivraj Singh saved the person injured in the accident: शिवराज ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है मामा आपके साथ है।

Shivraj Singh Video Viral : ‘चिंता मत करो मामा अभी जिंदा है’..! भांजे को बचाने के दौरान लहूलुहान हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह, हादसे में घायल शख्स को भिजवाया अस्पताल..

Former CM Shivraj Singh saved the person injured in the accident

Modified Date: December 16, 2023 / 01:20 pm IST
Published Date: December 16, 2023 10:45 am IST

Former CM Shivraj Singh saved the person injured in the accident : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर अपने मामा होने का फर्ज निभाया है। दरअसल, शिवराज सिंह शुक्रवार रात को रविंद्र भवन के सामने से गुजर रहे थे तभी एक बाइक चालक का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद चालक बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिरा। जैसे ही शिवराज सिंह की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी उन्होंने अपने काफीले को रूकवाकर कार से नीचे उतरे और एंबुलेंस बुलवाई। शिवराज सिंह ने युवक के उठाकर एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल भेजा।

read more : High Court Gwalior Bench : हाई कोर्ट ने वन कर्मी पर दर्ज दुष्कर्म की FIR निरस्त की, कहा- ‘वादा तोड़ने को झूठा वादा करना नहीं कहा जा सकता’ 

Former CM Shivraj Singh saved the person injured in the accident : सीएम शिवराज का ये दरियादिली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युवक की मदद करते समय शिवराज सिंह चौहान की ऊंगली में भी चोट निकल गई। शिवराज सिंह चौहान की ऊंगली से खून निकल रहा था। युवक को भरोसा देते हुए शिवराज ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है मामा आपके साथ है।

 ⁠

 

शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक से कहा कि घबराने की आवश्यता नहीं है। मेरा आदमी आपके साथ जा रहा है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के कपड़ों में भी खून लग गया। शिवराज सिंह चौहान ने घायल को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाया। बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान कई लोगों की मदद कर चुके हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years