Former leader of opposition Govind Singh
Former leader of opposition Govind Singh : ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में दशकों बाद बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसमें पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक युवा चेहरे दिखाई देंगे। इस बीच, कांग्रेस प्रदेश संगठन में बदलाव पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। युवाओं को मौका देने पर गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी की कमान युवाओं के हाथ में ही है।
गोविंद सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम चुनाव के समय तक नहीं बैठेंगे। 15 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक मंथन अभियान चलाया जाएगा। सभी पदाधिकारी ब्लॉक स्तर पर जाकर लोगों से बात करेंगे। एमपी में कांग्रेस असफल क्यों हो रही ये जानने की कोशिश भी करेंगे।