Usha Thakur On Love Jihad: ‘काट देना चाहिए लव जिहादियों का प्राइवेट पार्ट’… इस मामले को लेकर भाजपा MLA का बड़ा बयान, कहा- बिना मुकदमा चलाए दी जाए फांसी

'काट देना चाहिए लव जिहादियों का प्राइवेट पार्ट'... Former Minister Usha Thakur Demanded Cutting off Private Parts of Love Jihadis

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 05:22 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 12:04 AM IST

Usha Thakur On Love Jihad. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • उषा ठाकुर ने कहा, "लव जिहादियों के प्रजनन अंग काट देने चाहिए और बिना मुकदमा फांसी दी जाए।"
  • कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने का संगीन आरोप।
  • दो आरोपी साहिल शेख और अल्ताफ की गिरफ्तारी के बाद मामला और गंभीर हुआ।

इंदौर: Usha Thakur On Love Jihad: मध्यप्रदेश के इंदौर में लव जिहाद के आरोप में फरार दस हजार के इनामी बदमाश कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर महू की विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले अपराधियों के प्रजनन अंग ही काट देना चाहिए। बिना मुकदमा चलाए ऐसे लोगों को फांसी दी जाए। ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जिस तरह के कठोर कानून बनाए हैं, उससे ऐसे अपराधी बच नहीं पाएंगे।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घोंटा पति का गला, पुलिस से बचने रची ये झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा 

Usha Thakur On Love Jihad: योग दिवस कार्यक्रम के लिए इंदौर पहुंची ठाकुर ने कहा कि इंदौर, भोपाल प्रदेश और देश के जिन भी अंचलों में लव जिहाद बढ़ रहा है। उसके लिए कठोरतम कानून लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश की सरकार ने बनाया है और एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। सभी अपराधी कठोरतम दंड पाएंगे। मैं तो पहले ही आग्रह कर चुकी हूं कि ऐसे नरपिशाच जो बेटियों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं, इनको तो फांसी को बिना मुकदमा चलाए दी जाए और उनके प्रजनन अंग काटे जाए। जो शरीयत की दुहाई देकर इस प्रकार का घृणित व्यवहार कर रहे हैं, उसे कानून के मुताबिक कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। पार्षद अनवर डकैत और उनकी पूरी गैंग का जो कारनामा सामने आ रहा है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।

Read More : UPSC Success Story: संघर्ष की मिसाल बना गरीब किसान का बेटा, बिना कोचिंग के ही पास की UPSC की परीक्षा, रूला देगी IAS की ये सक्सेस स्टोरी 

बता दें कि इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव-जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों- साहिल शेख और अल्ताफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि पार्षद कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार कराने के लिए उकसाया था। इसके लिए बकायदा पैसे दिए गए थे।

लव जिहाद के मामले में अनवर कादरी पर क्या आरोप हैं?

अनवर कादरी पर आरोप है कि वह हिंदू लड़कियों को शादी और धर्मांतरण के नाम पर देह व्यापार में धकेलने की साजिश रच रहा था।

उषा ठाकुर का विवादित बयान क्या है?

उन्होंने कहा कि लव जिहाद में लिप्त अपराधियों के प्रजनन अंग काट देना चाहिए और बिना मुकदमा फांसी दी जानी चाहिए।

क्या इस बयान पर कोई कानूनी कार्रवाई हुई है?

अब तक इस बयान पर कोई कानूनी कार्रवाई सामने नहीं आई है, लेकिन यह बयान विवाद और बहस का विषय जरूर बना हुआ है।

अनवर कादरी को गिरफ्तार किया गया है?

नहीं, फिलहाल अनवर कादरी फरार है, लेकिन उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया है।

लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश में क्या कानून हैं?

मध्यप्रदेश सरकार ने लव जिहाद को रोकने के लिए मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 लागू किया है, जो जबरन धर्म परिवर्तन और शादी के बहाने ठगी को अपराध मानता है।

शीर्ष 5 समाचार