Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat News. Image Source- IBC24
बालाघाट। Balaghat News: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 1 नवंबर से शुरू हुए ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के पहले ही दिन बड़ा विवाद सामने आया। अभियान के तहत जब पुलिस ने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए रोका, तो उन्होंने मौके पर ही एसपी से बहस और बदतमीजी कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।
Balaghat News: दरअसल, ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के तहत बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा स्वयं सड़क पर अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया। जब एसपी ने उनसे वाहन के कागज़ात मांगे तो पूर्व विधायक नाराज हो गए और बोले कि गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो। मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं। इस पर बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि नेता हो या आम नागरिक कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस ने नियमानुसार उनका 2300 रुपए का चालान काटा। मुंजारे ने यह राशि जमा नहीं की तो पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गई।