MP News: एक ही परिवार के चार लोगों ने की सुसाइड, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, जानें क्या है कारण?

MP News: एक ही परिवार के चार लोगों ने की सुसाइड, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, जानें क्या है कारण?

MP News: एक ही परिवार के चार लोगों ने की सुसाइड, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, जानें क्या है कारण?

CG Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 26, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: July 26, 2025 5:32 pm IST

शिवम दत्त तिवारी/सागर: MP News मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया है।

Read More: Chhattisgarh Politics News: ‘पायलट को सिर्फ पप्पू और बिट्टू की चिंता… ‘ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी 

MP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला खुरई तहसील अंतर्गत ग्राम टीहर की है। जहां शुक्रवार देर रात एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है। हर कोई स्तब्ध है और एक ही सवाल कर रहा है—आखिर ऐसा क्यों हुआ?

 ⁠

Read More: Govt Employees Holiday: आखिरकार आ ही गई सरकारी कर्मचारियों की मौज, इस काम के लिए मिलेगी 30 दिन की छुट्टी, सरकार ने सदन में दी जानकारी 

आत्महत्या करने वालों में 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी 70 वर्षीय मां फूलरानी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी और 16 वर्षीय बेटा अनिकेत शामिल हैं। सभी ने एक साथ जहरीला पदार्थ सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

भाई को सुनाई दी उल्टियों की आवाज

मामले की जानकारी तब हुई जब मनोहर लोधी का भाई नंदराम नीचे से उल्टियों की आवाज सुनी। जब वह नीचे पहुंचा तो देखा कि पूरा परिवार तड़प रहा था। उसने तत्काल ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर दो की मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं मनोहर को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल इस सामूहिक आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजन और ग्रामीण भी इस घटना से हैरान हैं। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि पूरा परिवार ऐसा कदम उठा लेगा।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी मौके पर पहुंचे। चारों शवों को कब्जे में लेकर शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।