MP News: एक ही परिवार के चार लोगों ने की सुसाइड, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, जानें क्या है कारण?
MP News: एक ही परिवार के चार लोगों ने की सुसाइड, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, जानें क्या है कारण?
CG Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
शिवम दत्त तिवारी/सागर: MP News मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला खुरई तहसील अंतर्गत ग्राम टीहर की है। जहां शुक्रवार देर रात एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है। हर कोई स्तब्ध है और एक ही सवाल कर रहा है—आखिर ऐसा क्यों हुआ?
आत्महत्या करने वालों में 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी 70 वर्षीय मां फूलरानी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी और 16 वर्षीय बेटा अनिकेत शामिल हैं। सभी ने एक साथ जहरीला पदार्थ सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
भाई को सुनाई दी उल्टियों की आवाज
मामले की जानकारी तब हुई जब मनोहर लोधी का भाई नंदराम नीचे से उल्टियों की आवाज सुनी। जब वह नीचे पहुंचा तो देखा कि पूरा परिवार तड़प रहा था। उसने तत्काल ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर दो की मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं मनोहर को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल इस सामूहिक आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजन और ग्रामीण भी इस घटना से हैरान हैं। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि पूरा परिवार ऐसा कदम उठा लेगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी मौके पर पहुंचे। चारों शवों को कब्जे में लेकर शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”

Facebook



