Tikamgarh News: इस मामूली विवाद पर हैवान बने भतीजे! 4 लोगों ने मिलकर चाचा का किया ये हाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

इस मामूली विवाद पर हैवान बने भतीजे! 4 लोगों ने मिलकर चाचा का किया ये हाल, Four nephews killed their uncle In Tikamgarh,

Tikamgarh News: इस मामूली विवाद पर हैवान बने भतीजे! 4 लोगों ने मिलकर चाचा का किया ये हाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

MP News/

Modified Date: December 8, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: December 7, 2025 11:38 pm IST

टीकमगढ़: जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकपुरा में खेत में मवेशी घुसने के विवाद पर भतीजों ने चाचा की हत्या कर दी। घटना के बाद अस्पताल में पीएम के समय तनाव फैल गया। ऐसे में पूरा अस्पताल चौराहा छावनी में तब्दील हो गया। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी तैनात किए गए थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देकर शव को उनके गांव पहुंचाया।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि शनिवार को बकपुरा में खेत में मवेशी घुसने पर उरसाब सिंह सोलंकी 55 वर्ष का उनके भतीजे राघवेंद्र सोलंकी, अनिल, अभय एवं अजय सोलंकी से विवाद हो गया। राघवेंद्र के मवेशी उनके खेत में घुसे थे। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें उरसाब और दूसरे पक्ष से अजय घायल हो गए। इन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर उरसाब की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। झांसी में उपचार के दौरान आज दोपहर उरसाब की मौत हो गई। परिजन उनका शव लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर देखते ही देखते उरसाब के परिजन एवं उनके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर आशंका थी कि परिजन पोस्टमार्टम के बाद जाम आदि लगा सकते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस को यहां पर तैनात किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही परिजन शव को लेकर बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें समझाइश दी और बताया कि पुलिस ने चारों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 ⁠

एसडीओपी कटरे ने परिजनों को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लंबे समय से चल रहा विवाद वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पहले भी आपस में छोटी-मोटी लड़ाई हो चुकी है। वहीं रविवार को इस विवाद ने गंभीर रूप से ले लिया। घटना के बाद से गांव में भी तनाव है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।