Ration Card KYC Latest Update : राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा.. इन लोगों को भी फर्जी तरीके से मिल रहा अनाज, प्रशासन ने दिए KYC के आदेश
Ration Card KYC Latest Update : राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा.. इन लोगों को भी फर्जी तरीके से मिल रहा अनाज, प्रशासन ने दिए KYC के आदेश |
Ration Card KYC Latest Update | Source : IBC24 File Photo
ग्वालियर। Ration Card KYC Latest Update : मध्य प्रदेश में एक बार फिर PDS का बड़ा घोटाला समाने आया है। जहां, ग्वालियर में 5 हजार से ज्यादा लोगों का फर्जी तरीके से राशन लिया जा रहा था। ये वो लोग है। जो अब दुनिया में नही है, यानी मर गए हैं। खास बात ये है। ये खुलासा प्रशासन की जांच में हुआ है। जिसके बाद सभी PDS धारकों की नए सिरे से KYC करने के आदेश जारी कर दिए गए है।
मिलने वाले राशन में फर्जीवाड़ा
आपको भले ही यकीन न हो लेकिन ग्वालियर में 4 हजार 841 लोग ऐसे हैं, जो मरने के बाद भी हर महीने 7.79 लाख रुपए का राशन खा रहे हैं। इसका खुलासा खुद ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में हुआ है। सरकारी दुकानों से कई परिवार ऐसे लोगों का भी राशन ले रहे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। अकेले ग्वालियर में ऐसे लोगों की संख्या 5227 है। जिनमें लगभग 4841 प्राथमिकता कार्ड वाले परिवार हैं। इनके एक सदस्य को 161 रुपए का तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता है। इस हिसाब से हर महीने ग्वालियर में ही 7 लाख 79 हजार 401 रुपए कीमत का 242 क्विंटल गेहूं-चावल का नुकसान विभाग उठा रहा है।
कुछ दिन पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि की UIDAI ने प्रदेश के 3 लाख 13 हजार 441 लोगों के निधन के बाद उनके नाम जारी आधार निरस्त कर दिए हैं। इसी सूची के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने सभी जिलों को जांच का जिम्मा सौंपा है। मृतकों के नाम हटने के बाद जिले में पात्रता पर्ची का इंतजार कर रहे 12203 लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।
ग्वालियर में राशन कार्डों की स्थिति
ग्वालियर जिले में 2,83,350 राशन कार्ड हैं, इनमें से पीले अर्थात अंत्योदय कार्ड 21,101 (7.5%) हैं। – इन्हें परिवार के आधार पर 35 किलो राशन मिलता है, जबकि प्राथमिकता कार्ड 2,62,134 (95%) हैं। – इन पर सदस्यों के हिसाब से राशन दिया जाता है। भारत सरकार की आर्थिक लागत दर के मुताबिक भाव गेहूं 27 और चावल का 40 रुपए प्रतिकिलो तय है। – यानी एक सदस्य को 161 रुपए का राशन फ्री मिलता है। नमक की मात्रा एक किलो फिक्स है।
Ration Card KYC Latest Update
बहरहाल, ग्वालियर जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 2.83 लाख है। इन कार्डों की ईकेवायसी या जांच का जिम्मा जिले की 538 कंट्रोल की दुकानों को करना थी। कुल कार्डों की संख्या को यदि कंट्रोल की दुकानों में विभाजित करें तो एक कंट्रोल के हिस्से में 526 कार्डों की जांच आ रही है। पिछले सात साल या 2555 दिन से जांच का सिलसिला चल रहा है। लेकिन कार्डों की जांच अभी तक सिर्फ 71 फीसदी ही हो पाई है।
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



