MP News : फर्जी ED अधिकारी के चक्कर में 40 लाख की चपत, ठगों ने मुंबई के थाने से किया कॉल, फिर केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिए पैसे
फर्जी ED अधिकारी के चक्कर में 40 लाख की चपत, ठगों ने मुंबई के थाने से किया कॉल, Fraud of Rs 40 lakh by posing as fake ED officer in Indore
Datia Latest News
इंदौरः Fraud of Rs 40 lakh by posing as fake ED मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले एक शख्स से 39 लाख 60 हज़ार की ठगी की गई है। ठगों ने पहले ED के फर्जी अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और पैसों की डिमांड करने लगे। शख्स उनकी बातों में आकर पैसे ट्रांसफर कर दिया। ठगी का अहसास होने पर अब उन्होंने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Fraud of Rs 40 lakh by posing as fake ED ठगों ने इस ठगी को पूरे शातिर तरीके से अंजाम दिया है। ठगों ने शख्स को पहले मुंबई के अंधेरी थाने से फर्जी कॉल किया। इसके साथ ही मुंबई पुलिस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी दिखाई। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांज करने लगे। शख्स ठगों की बात में आ गया और 39 लाख 60 हज़ार रुपए दे दिए। अब शख्स ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



