अगर नहीं ले पाए है राशन तो चिंता करने की जरूरत नहीं, दिसंबर की इस तारीख तक हितग्राही उठा सकेंगे फायदा
Free ration: माह नवंबर का राशन लेने से वंचित परिवार 10 दिसंबर तक ले सकेंगे खाद्यान्न, सरकार ने बढ़ाई तारीख
Ration dukaan rahegi band
Free ration: भोपाल। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राही जो माह नवम्बर में राशन प्राप्त करने से वंचित रह गए है वे 10 दिसम्बर तक अपना राशन प्राप्त कर सकते है। आपूर्ति नियंत्रक भोपाल मीना मालाकार ने बताया कि राशन का वितरण पीओएस मशीन से हितग्राही के उंगलियों के बायोमेट्रिक सत्यापन से किया जा रहा है।
Free ration: उन्होंने बताया कि समस्त पात्र हितग्राहियों के साथ ही पोर्टेबिलिटी सुविधा से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहि अपने नजदीक की उचित मूल्य दुकान पर जाकर परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाइसी अंगूठे से बायोमेट्रिक सत्यापन तथा मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज कराये ताकि उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
ये भी पढ़ें- तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बर्खास्त, फर्जी दस्तावेज देकर कर रही थी नौकरी
ये भी पढ़ें- बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट, बकाया वसूलने के दौरान आरोपियों ने किया हमला

Facebook



